July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाना समाधान दिवस पर पीड़ितों ने लगाई फरियाद

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का पालन करते हुए शनिवार को थाना सिकंदरपुर में समाधान दिवस क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा ने कहा कि समय के साथ-साथ आप लोगों को मौके पर जाना चाहिए, मौके पर जाकर के मामले का निस्तारण दोनों पक्षों से मिलकर किया जाए। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे। इस मौके पर तीन तीन आवेदन पत्र आए जिसमें दो का मौके पर भी निस्तारण कर दिया गया, जबकि एक राजस्व विभाग को भेज दिया गया। जिसपर सम्बंधित अपने समय की अवधि के अंदर रिपोर्ट करेंगे।