Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला के कान से कुंडल खीचने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ हुआ...

महिला के कान से कुंडल खीचने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ हुआ घायल

बदायूं (राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत राम मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी बिल्सी जनपद बदायूं के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना बिल्सी पुलिस टीम द्वारा रात्री में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त शादाब पुत्र गुड्डू निवासी मोहल्ला न0 8 साहवगंज बिल्सी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिऱफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर एक कारतूस जिन्दा .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर व दो कुन्डल सोने के व 9700 रुपये व एक आधार कार्ड एक मोवाइल बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार 21.02.2024 को समय 13:35 बजे प्रमोद देवी पत्नी स्व0 प्रेमी नरेश गुप्ता नि0 मो0न0 5 कस्बा व थाना बिल्सी जो अपने नाती को स्कूल से लेने जाते समय बाला जी तिराहे के पास से अज्ञात बरमाश के द्वारा उनके कान से कुण्डल छिन कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर 22.02.2024 को मु0अ0सं0 82/24 धारा 392 भादवि हुआ था।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभि0 शादाब पुत्र गुड्डू को मुखविर खास की सूचना पर कि अभि0 बरनी की तरफ बरनी ढकपुर मोड़ की तरफ आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिह, निरीक्षक अपराध उमेश कुमार ,उ0नि0 सत्यपालसिह मय पुलिस फोर्स के बरनी ढकपुरा मोड़ पर अभि0 शादाब पुत्र गुड्डू के आने का इंतजार करने लगे समय लगभग रात्री 02:00 बजे अभि0 बरनी की तरफ से बरनी ढकपुर मोड़ पर आया तो उसे पुलिस टीम द्वारा रुकने हेतु कहा गया किन्तु अभि0 रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्त फायर किया गया जिससे अभि0 घायल हो गया पुलिस टीम द्वारा दौड़कर घेर कर अभि0 को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछने पर अभि0 ने अपना नाम शादाब पुत्र गुड्डू नि0 मो0न0 8 साहवगंज बिल्सी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ बताया गया। जिसके बाये पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में सीएचसी बिल्सी में भर्ती कराया गया जहॉ पर डाक्टरो द्वारा बेहतर ईलाज हेतु अभि0 को जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहॉ उसका इलाज चल रहा है। उक्त सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 83/24 धारा 307 भादवि व 3/25/27 A ACT पंजीकृत कर अभि0 शादाब उपरोक्त को न्याय0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments