गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र से फरार चल रहे गैंगेस्टर अभियुक्त को रामगढ़ ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0091/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना रामगढ़ताल से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आलोक निषाद पुत्र स्व ० रुपचन्द निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष को को गिरफ्तार किया ।अभियुक्त से दौराने पूछताछ यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त आलोक निषाद का एक अन्य साथी रिंकू
उर्फ तलबल निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र दुर्गा निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगड़ताल जनपद गोरखपुर का निवासी है तथा गैंग का गैंग लीडर है तथा इसी गैंग का सदस्य आलोक निषाद पुत्र स्व रूपचन्द्र निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगड़ताल उम्र करीब 25 वर्ष भी है, तथा एक शातिर वाहन चोर हैं। इनका एक संगठित गिरोह है, जो अपने व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक व भौतिक दुर्नियावी या अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर लूट का अपराध करते रहते हैं। गिरोह के सरगना एवं सदस्य का सामान्यतः जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है इनके विरूद्ध थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 682/22 धारा 392/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 508/22 धारा 392/413 भादवि0 पंजीकृत है। उक्त गिरोह का दाण्डिक कृत्य समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2 (बी) की उपधारा 01 मे आता है जो उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम की धारा 3(1) के तहत दण्डनीय अपराध किये थे। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0091/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 22.02.2023 को पंजीकृत है। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसे आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
More Stories
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत