Wednesday, December 24, 2025
HomeNewsbeatमहिला उत्पीड़न की शिकायतें सुनेंगी महिला आयोग की उपाध्यक्ष

महिला उत्पीड़न की शिकायतें सुनेंगी महिला आयोग की उपाध्यक्ष

6 अगस्त को कलेक्ट्रेट में होगी जनसुनवाई और महुली में जागरूकता चौपाल

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी एवं सदस्य जनक नंदिनी 6 अगस्त को जिले में भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार, खलीलाबाद में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आयोग के पास लंबित प्रकरणों के साथ-साथ हाल ही में घटित महिला उत्पीड़न की घटनाओं का संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने जनपद की सभी महिलाओं और बालिकाओं से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि की शिकार हैं, तो वे इस कार्यक्रम में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकती हैं।
दोपहर के सत्र में आयोग की टीम ग्राम पंचायत महुली, विकास खंड नाथनगर पहुंचेगी, जहां महिलाओं से संबंधित जागरूकता चौपाल एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस चौपाल में निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments