
- दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय और एमसीएच विंग का शनिवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी के पास शौचालय में, एनआईसीयू/आईसीयू वार्ड में गंदगी और साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी जताई।
शौचालय में पानी की सप्लाई बंद होने के संबंध में सीएमएस द्वारा बताया गया कि इसको जल्दी सही करा दिया जाएगा।
उन्होंने अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों के तीमारदारों से पूछताछ भी की। जिसमें उपस्थित तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्था एवं सुविधा पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गई।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान एनआरसी वार्ड, एएनसी वार्ड, पीएनसी वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष आदि का भी निरीक्षण उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपाध्यक्ष ने कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में पूछताछ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भवनाथ पांडेय, डॉ. आनंद मिश्रा (एमएस) पैथोलॉजिस्ट, डॉ. एसके यादव पैथोलॉजिस्ट एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक