लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी हर-एक व्यक्ति एवं संस्था की: प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने मतदान करने के उपरान्त सेल्फ़ी अपलोड कर वोटर्स-वाल का शुभारम्भ किया। विश्वविद्यालय परिवार ने अपने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनकी सेल्फ़ी अपलोड करने की क़वायद शुरू कर दी है। जिसके तहत विश्वविद्यालय से जुड़े सभी छात्र-छात्रायें, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी-गण मतदान करने के बाद अपनी सेल्फ़ी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सेल्फ़ी अपलोड होने के उपरान्त वोटर्स-वाल पर दिखने लगेगी। इससे ना सिर्फ़ मतदाताओं में जागरूकता आएगी बल्कि उनको पहचान भी मिलेगी।
कुलपति की अपील है कि विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोग जो मतदान कर चुके हैं या करने वाले हैं, मतदान के बाद अपनी सेल्फ़ी ज़रूर अपलोड करें। हालांकि गोरखपुर परिक्षेत्र में चुनाव अगले चरण में है, किंतु विश्वविद्यालय से जुड़े 10 से अधिक लोगों ने अभी तक अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के पश्चात अपनी सेल्फी अपलोड किया है।
कुलपति प्रो पूनम टंडन का कहना है कि “लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी हर-एक व्यक्ति एवं संस्था की है। इसीलिए विश्वविद्यालय ने यह मुहिम शुरू की है।”
विश्वविद्यालय के वेबसाइट प्रभारी डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि सेल्फ़ी अपलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट खोलते ही एक पॉप-अप दिखेगा जिसमें अपना नाम दर्ज कर संबद्धता का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद सेल्फ़ी अपलोड की जा सकेगी जो वोटर्स-वाल पर प्रदर्शित होगी।
More Stories
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत
स्त्री और प्रसूति प्रबंधन में बिंदु अस्पताल पहुंचा शीर्ष पर
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक