Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशद्वितीय पुण्यतिथि पर स्वर्गीय राजेश सिंह को दिग्गजों ने किया नमन

द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वर्गीय राजेश सिंह को दिग्गजों ने किया नमन

पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को बैग, बाटल, टिफिन बॉक्स इत्यादि वितरित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम गंगा देवरिया में स्वर्गीय राजेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद, खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, इंजीनियर सुधांशु सिंह, चंचल शाही, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह सिसोदिया, गौरव प्रताप सिंह, सुबोध यादव, अरविंद वर्मा, शेखर सिंह ने स्वर्गीय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को बैग, पानी बाटल, टिफिन बॉक्स इत्यादि का वितरण किया गयाl जिसमें प्राथमिक विद्यालय देवरिया गंगा, मंझरिया गंगा, कुनौला, सियरासाथा, जूनियर हाई स्कूल देवरिया गंगा के समस्त बच्चे शामिल रहे।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि स्वर्गीय राजेश सिंह छात्र जीवन से ही संघर्षशील व जन सेवा की भावना को लेकर सदैव अग्रसर रहे जिनके न रहने से परिवार ही नहीं अपितु पूरे जनपद की अपूरणीय छति हैl
चेयरमैन जगत जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजेश सिंह राजनीतिक के पुरोधा व प्रखर वक्ता थेl जिनकी कमी सदैव राजनीतिक गलियारे में खलेगी।
इस दौरान मौजूद रहे नितिन सिंह, रजत सिंह, सक्षम सिंह, उज्जवल सिंह, अरविंद वर्मा, पतंजलि अग्रहरि, सार्थक सिंह, बबलू गुप्ता, मार्तंड सिंह कुक्कू, अब्दुल्ला खान, अंशुमान सिंह, अंकुर पाण्डेय, राकेश सिंह, महिपाल सिंह, अपूर्व सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता स्वर्गीय राजेश सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता निखिलेश सिंह ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments