Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश31 अगस्त तक हर हाल में पूरा हो पीएम आवास का वेरीफिकेशन...

31 अगस्त तक हर हाल में पूरा हो पीएम आवास का वेरीफिकेशन कार्य – ग्राम्य विकास आयुक्त

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 के सेल्फ सर्वे डाटा पुष्टिकरण और अस्सिटेड सर्वे के डाटा वेरीफिकेशन का कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। ग्राम्य विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि यह कार्य हर हाल में 31 अगस्त तक पूरा होना चाहिए। इसी क्रम में ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश जी.एस. प्रियदर्शी ने गुरुवार को एक सख्त आदेश जारी करते हुए सभी मुख्य विकास अधिकारियों, जिलाधिकारियों, संयुक्त विकास आयुक्तों और परियोजना निदेशकों को चेतावनी दी है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि चेकर द्वारा सत्यापन का कार्य समयसीमा से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। मंडल स्तर पर संयुक्त विकास आयुक्तों को प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिलाधिकारियों और परियोजना निदेशकों को भी हिदायत दी गई है कि कार्य की सतत निगरानी कर यह सुनिश्चित किया जाए कि 31 अगस्त से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूरा हो। ग्राम्य विकास विभाग का मानना है कि इस योजना के तहत गृहविहीन परिवारों की सटीक पहचान और वास्तविक लाभार्थियों का चयन ही सबसे महत्वपूर्ण चरण है। यदि वेरीफिकेशन समय पर पूरा नहीं हुआ, तो पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इधर, समस्त खंड विकास अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में समयबद्ध रूप से कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें और 31 अगस्त से पूर्व सभी स्तरों पर सत्यापन कार्य पूर्ण कर लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments