November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं दुर्घटना की दावत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

हर घर जल (नमामि गंगे ) परियोजना के तहत अपने ज़िले में हर तरफ़ पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में पाइप लेकर आए ट्रक जहां-तहाँ सड़कों पर बेतुके ढंग से कई दिनो तक खड़े रह रहे है जिससे आवागमन में काफ़ी दिक़्क़त हो रही है। सड़क पर खड़े ट्रक दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं। कुहरा अब गिरने लगा है परस्थिति कभी कहीं भी भयावह हो सकती है।
बलिया-नगरा रोड, बलिया-ग़ाज़ीपुर मुख्य मार्ग, गड़वार-सुखपुरा रोड, बलिया-सिकंदरपुर रोड, बलिया रसड़ा मार्ग आदि जगहों पर आप दिन पाइप से लदे ट्रक सड़क पर खड़े दिख सकते हैं। बाज़ार चौराहों के पास व मोड़ के पास खड़े वाहन सीधे तौर पर सड़क जाम व दुर्घटना को दावत दे रहे है। पाइप लाइन कार्य के दौरान रोड के पास खुदाई के बाद ना पाटने से व सड़क-रास्तों मिट्टी आने से तो आम जनता को काफ़ी दिक़्क़त हो ही रही है अब सड़क जाम की समस्या भी लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। यातायात पुलिस तो आम नागरिक के सड़क किनारे खड़े वाहनो तक का चालान काट दे रही है परन्तु इन बड़ी कम्पनियों के लिए अपनी आँखे बंद कर ली है। शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो भयावह परिणाम मिलेंगे