July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वाहन चेकिंग से गाड़ी संचालकों में हड़कंप

12 ई-रिक्शा का कटा चालान

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा जनपद में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ (प्रशासन / प्रवर्तन), सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा ओवरलोड में संचालित ट्रक, पिकअप, टैम्पो टैक्सी एवं ई-रिक्शा को ओवरलोड के अभियोग में जनपद के विभिन्न थानों में 09 वाहनों को निरूद्ध किया गया जिसमें से 03 ई-रिक्शा थे जो बिना पंजीयन के संचालित किये जा रहे थे तथा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान प्रपत्र पूर्ण न होने की दशा में, रांग साइड, बकाया टैक्स, बिना डीएल, बिना फिटनेस एवं बिना रजिस्ट्रेशन के अभियोग में 12 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया। उक्त के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से संचालित 02 बसों को परिवहन कार्यालय परिसर में निरूद्ध किया गया। परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।