March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सब्जी विक्रेता की हत्या, झाड़ी में मिली लाश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) शाहपुर इलाके में किराए के रूम में रहने वाले 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में एक खाली प्लाट की झाड़ी में बुधवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है। बहन के अनुसार शनिवार को वह सब्जी लेने जाने की बात उससे फोन पर कहा था।लेकिन तभी से लापता हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिला के सिकंदरपुर निवासी 27 वर्षीय रवि गुप्ता गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में किराए पर रहता था। वह यंहा रहकर मिलन चौराहे के पास सब्जी की दुकान लगाता था। रवि की बहन नंदनी की ससुराल भी गोरखपुर के शाहपुर के जंगल सालिक राम कलेक्ट्री में है ।बहन ने शनिवार को फोन किया तो रवि ने बताया कि वह सब्जी लेने जा रहा है। तभी से उसका मोबाइल बन्द हो गया ।उधर उसके माता पिता भी तलाश करते अयोध्या से गोरखपुर अपनी बेटी के पास आ गए थे। बुधवार की सुबह कुछ कबाड़ बिनने वालो ने युवक का शव देखा. शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। कान के रास्ते खून निकला था। और युवक झड़ी में घुटने पर बैठ कर झुकने के मुद्रा में था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान रवि के रूप में हुई।
युवक की शादी नही हुई थी। वह दो बहन तीन भाइयों में चौथे नंबर का था हालांकि, पुलिस मामले में अभी कुछ नही बोल रही उसका कहना है कि,पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी।
उधर परिजन भी किसी से दुश्मनी होने से इंकार कर रहे है।