December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजीविका मिशन की महिलाओं को बांटे गए सब्जियों के बीज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मोतीपुर में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सब्जियों के बीज बांटे गए जिससे महिलाएं सब्जी उत्पादन कर आत्म निर्भर बनेगी और अपनी आर्थिक मजबूती भी बनाएंगी। जिला उद्यान प्रभारी रश्मिया शर्मा के द्वारा निशुल्क बीज महिलाओं के लिए उपलब्ध कराया गया। विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम मधवापुर में ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक आयोजित की गई । जिसमें सहारा महिला संकुल समिति की महिलाएं शामिल हुई। बैठक में टीआरआईएफ संस्था के पदाधिकारियों ने उद्यान विभाग की ओर से प्रभारी रश्मिया शर्मा की ओर से उपलब्ध कराए गए बीज 60 महिलाओं को टमाटर ,प्याज ,गोभी लौकी , सहित कई अन्य प्रजातियों के बीज बांटे गए। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे महिलाओं की रसोई स्वादिष्ट होगी और उन्हें सब्जी के लिए आत्मनिर्भर बनने में आसानी होगी। इसके साथ ही महिलाएं सब्जी बेच कर भी अपनी आमदनी बढ़ाएंगी । इस अवसर पर मंजू देवी, संजू देवी, रामावती देवी, संगीता, कोऑर्डिनेटर फैज खान, सत्येंद्र कुमार भारती ,प्रेरक सोनम राजेश कुमार सीमा देवी राहुल पुष्पा सहित काफी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।