December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वीर सावरकर शाखा ने आयोजित किया समरसता भोज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वीर सावरकर शाखा ने शेखदहीर मां काली माता मन्दिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रचारक दीनानाथ रहे व अध्यक्षता घनश्याम वाजपेई व बलवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक दीनानाथ ने कहा कि खिचड़ी पर्व को हम लोग समरसता भोज के रूप में आयोजित करते हैं जिसमें जाति पंथ से ऊपर उठकर लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं इससे हिन्दू समाज समरस और मजबूत बनता है । उन्होंने ने कहा कि विश्व धर्म सम्मेलन में पहली बार स्वामी विवेकानंद ने भारत और भारत के संस्कृति के विषय में बोलकर अमेरिका वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने संबोधन में अमेरिका वासियों को भाई बहन कहकर संबोधित किया जिस पर सभा के पंडाल में काफी देर तक तालियां बजती रही इसलिए हमारे युवाओं को स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करना चाहिए। ज़िला प्रचारक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज समाज और देश को जोड़ने के लिए कार्य कर रहा जिसका परिणाम अब दिखाई भी दे रहा है।कार्यक्रम में नगर प्रचारक आशुतोष, अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, शेखर सिंह दिलीप सिंह, शुभम तिवारी, सुधांशु सिंह,आकाश शुक्ल हनुमान ,अरूणवीर, घनश्याम अवस्थी, अमरनाथ मिश्र, प्रमोद सिंह चौहान,संजय सिंह, अनंतराम, अभिषेक निषाद,पुण्डरीक पाण्डेय, चंद्रप्रताप सिंह, योगेन्द्र तिवारी, सतीश कुमार पाण्डेय, एकता जायसवाल,रमेश जायसवाल,तरूणवीर अर्पित मिश्र,चन्ने यादव,रोशन यादव, रामचंद्र मिश्र, डॉ रामनरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला पर्यावरण संयोजक डॉ देवेन्द्र ने किया।