November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वेदान्त त्रिपाठी बने किड्स ऑफ पूर्वांचल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ताज नाइन एएम संस्था द्वारा पूर्वाचल की प्रतिभाओं को उड़ान देने के लिए ताज किड्स मिस्टर, मिस व मिसेज पूर्वांचल का दूसरा सीजन आयोजित किया। यह कार्यक्रम गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित किया गया था।
ताज किड्स में लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी यहां आए हुए थे। इससमें खासकर गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बलरामपुर आदि जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में वेदान्त त्रिपाठी किड्स ऑफ पूर्वांचल बने। नौ वर्षीय वेदांत त्रिपाठी पादरी बाजार क्षेत्र के एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के कक्षा तीसरी के छात्र हैं। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, गुरुजनों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन टीम ने उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यालय की शिक्षिका सुनीता मिश्रा ने बताया कि शुरू से ही यह बच्चा बेहद होशियार रहा है। मॉडलिंग व नृत्य कला क्षेत्र में उसकी विशेष रूचि है। विद्यालय में भी वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। इससे उसकी प्रतिभा और भी निखर कर सामने आती है।
विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों का बहुमुखी विकास कराना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। इसके लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।

प्रतियोगिता में इशिता मिस पूर्वांचल बनी तो वहीं डॉ. सुनीता को मिसेज पूर्वांचल का ताज मिला। रिद्धिमा गुप्ता के सर मिस टीन का खिताब सजा। प्रोगाम में अनामिका ठाकुर मिसेज पूर्वाचल गोल्ड की विजेता रही तो वहीं डॉ. सुनीता ने ताज मिसेज पूर्वांचल के डायमंड कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया।