July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजनीति विज्ञान विषय में वेद प्रकाश ने किया कार्यभार ग्रहण

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में उच्च शिक्षा आयोग द्वारा चयनित वेद प्रकाश सिंह को राजनीति विज्ञान विषय में प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया।
तत्पश्चात राजनीति विज्ञान विभाग में वेद प्रकाश का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। प्रीति ने मंगलाचरण तथा रंजना यादव एवं वंदना यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया जबकि सुन्दरम् एवं शिवम् ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ.अरविन्द पांडेय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रिंस तिवारी, रवीन्द्र कुमार सोनकर, शिवम चौरसिया, सुधीर गौतम, शैलेश चौहान, रंजना, वंदना, सोगरा खातुन, सोनी मद्धेशिया, दीक्षा कुशवाहा मौजूद रहे।