July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वट सावित्री व्रत: सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए किया पूजा-अर्चना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। वट सावित्री पर सोमवार को जिले के भर में सुहागिनो ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत और पूजा-अर्चना किया। इस दौरान महिलाओं ने परिवार के सुख-समृद्धि की भी कामना की।
सुबह से ही व्रती सुहागिनों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर वट वृक्ष के नीचे एकत्रित हुईं। उन्होंने निर्जल उपवास रखकर पूरे श्रद्धा-भाव से वट सावित्री की पूजा की।
कथा के अनुसार आज ही के दिन सती सावित्री ने अपने दृढ़ संकल्प और भक्ति के बल पर यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लिया था। तभी से इस दिन को पति की दीर्घायु और सौभाग्य की कामना के रूप में मनाया जाता है।
पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर पवित्र सूत्र बांधा और पति के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि इस व्रत से पति की आयु में वृद्धि होती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है। जिले के मगहर स्थित आमी नदी के तट पर, काली मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि स्थानों पर वट वृक्षों के नीचे पूजा के लिए भारी संख्या में सुहागिनो ने पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंशू श्रीवास्तव, अनुराधा, अर्चना, रीता, साधना, सीमा, रितु, कुशलावती, किरन, सुनैना, मीरा, मंजू आदि सुहागिनों ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया।