
फर्जी मुआहिदा कर जमीन हड़पना चाहते हैं भू माफिया, जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
मौन साधे है प्रशासन
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में लगभग डेढ़ साल पहले जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार के बाद भी जिला प्रशासन भूमाफियाओं पर नकेल लगाने विफल साबित ही रहा है । प्रशासन की कमजोरी का नतीजा है कि माफिया गिरोह बनाकर लोगों की कीमती जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के
ग्राम पिपरपाती का है। जहां भूमाफियाओं द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर वशिष्ठ मिश्र की जमीन न केवल हड़पने की कोशिश में है बल्कि विरोध करने पर वशिष्ठ मिश्र एवं उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित की मानें तो इस बात की शिकायत उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लगाएत मुख्यमंत्री तक की है। मगर अभी तक उनको कहीं से न्याय नहीं मिला है। इस मामले को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहर के पिपरपाती निवासी वशिष्ठ मिश्र पुत्र स्व चंद्रिका मिश्र ने कहा कि पीपरपाती गांव में स्थित आराजी नंबर 354, रकबा 0.2490 भूमि हमें वरासत में प्राप्त हुई हैं। जिसे लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इसका मामला उच्च न्यालय में विचाराधीन है और जमीन पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश भी है। मगर मुकदमे को छुपा कर कुछ दबंग किस्म के लोग भू माफियाओं के साथ मिलकर इस जमीन का मुआहिदा कर दिया। और अब फर्जी तरीके से उसे कब्जा करने की तैयारी में लगे हैं। जबकि उस जमीन का मालिकाना हक उन लोगों के पास नहीं है। मिश्र ने यह भी कहा कि विरोध करने पर यह भूमाफिया हमारे परिवार के साथ फतेहपुर कांड दोहराने की बार-बार धमकी देते हैं।
वशिष्ठ मित्र ने पत्रकारों को बताया कि कि उन्हें दीवानी के वाद संख्या 747/66 में न्यायालय से जीत भी मिली थी। मगर यह लोग कानून और न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके हमारी जमीन को जबरिया हड़पना चाहते हैं। वशिष्ठ मिश्र ने यह भी कहा कि यह लोग काफी दबंग और गोलबंद किस्म के आदमी हैं हमारे वह हमारे परिवार के लोगों को फतेहपुर कांड की तरह जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं । इस बात को लेकर मैंने प्रशासन को अवगत भी कर दिया है। मगर प्रशासन द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसका नतीजा है कि उन लोगों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है तथा कहा है कि अगर मेरे व मेरे परिजनों के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसका जम्मेदार जिला प्रशासन एवं यह भूमाफिया लोग ही होंगे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार