देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, 2023 को शासन द्वारा “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि पृथक-पृथक कार्यक्रमों को अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर आयोजन कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
31 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से प्राइमरी विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकाली जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 09 बजे से लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के “स्लोगन” का संकलन किया जायेगा, जिसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। दोपहर 12 बजे से जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जाएगा, जिसके लिए संयुक्त सेवी संस्था/जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अपराह्न 01 बजे से वृद्व एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया जाएगा, जिसके लिए स्वयं सेवी संस्था/जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। 2 बजे से भाषण प्रतियोगिता( विषय:- सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया को नामित किया गया है। अपराह्न 4 बजे से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके लिए श्रम कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष