बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न आयोजन हुए। शुभारंभ कुलसचिव एस.एल. पाल ने मेजर ध्यानचंद को नमन कर किया। प्रथम सत्र में योग पर व्याख्यान एवं अभ्यास हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. विवेक सिंह ने योग को जीवन को बेहतर बनाने का सर्वोत्तम माध्यम बताया। द्वितीय सत्र में शतरंज प्रतियोगिता और तृतीय सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पा मिश्रा ने की। संचालन डॉ. सरिता पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे