देवरिया (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS)।
मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संत विनोवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया मे विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रुप में बीआरडीपीजी आश्रम बरहज के प्राचार्य प्रोफेसर एसएन तिवारी उपस्थित रहे। सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्राचार्य प्रो०अर्जुन मिश्र और सन्तोष कुमार मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र प्रदान कर स्मृति चिन्ह स्वरूप मेजर ध्यानचंद का चित्र प्रदान किया गया ।प्रतिभागी छात्रों के साथ शतरंज खेल कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत करने के पश्चात संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना का पालन करना चाहिए हमेशा अपने प्रतिद्वंदी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए अपने संबोधन मे उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को उनके जैसा बनने के लिए प्रेरित किया तथा खेल और अनुशासन के संबंधों के विषय में चर्चा की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्र ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खेलों के दैनिक जीवन में महत्व को बताते हुए कहा कि आज सरकार खेलो पर विशेष ध्यान दे रही है आज छात्रों के समक्ष खेल मे अपार सम्भावनाए है फिट इंडिया,खेलो इंडिया जैसे अभियानों से युवा वर्ग का खेलो के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य मंतोष कुमार मौर्य ने खेलो को जीवन का एक अभिन्न अंग बताते हुए सभी को खेलो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक मिश्र ने किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य विजेता खिलाड़ियों सतीश यादव, शिवाजी मौर्य,शालिनी सिंह , शालू , मुस्कान मिश्रा,मधु मिश्रा, आदर्श तिवारी,सारा खान आदि को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया और बधाई दी। इस अवसर पर प्रो•नाजिश बानो,प्रो• वाचस्पति द्विवेदी, प्रो• अरविंद कुमार,अशोक सिंह, शैलेंद्र राव, भूपेश मणि त्रिपाठी, तूलिका पांडे, विद्यावती गुप्ता,सुजीत कुमार, पुनीत सिंह, राजकुमार गुप्ता , शगुफ्ता अफरोज, प्रियंका राय ,डाॅ मनोज मिश्र, डाॅ सुधांशु शुक्ला सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.