महराजगंज डायट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
शिक्षा ही मनुष्यता को समृद्ध रख सकती है–अभिजीत सिंह
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के धनेवां धनेई स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं लघु नाटिका प्रमुख रही। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम पर डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में जब वह शिक्षक बने तो बच्चों के साथ हर उस शख्स को पढ़ाने से पीछे न हटें जो कुछ सीखना चाहता हो क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। कई लोग पारिवारिक कारणों के कारण पढ़ नहीं पाते। ऐसे लोगों को पढ़ाने से साक्षरता का मकसद भी पूरा होता है। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डॉ अरूण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्यता को समृद्ध रख सकती है। आइए ज्ञान की दिव्य-ज्योति से इस धरा को दीप्तिमान कर सशक्त, समर्थ और शिक्षित समाज के निर्माण का संकल्प लें। विकसित भारत के लिए शिक्षा का प्रसार बहुत जरूरी है। समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता आ रहा है। भारत का सर्व शिक्षा अभियान इस दिशा में सराहनीय कदम हैं। लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि गरीबी उन्मूलन, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि में भी मदद करती है। यह दिन लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस दौरान संस्थान के सभी प्रवक्ता गण मौजूद रहें।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं