March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्वविद्यालय कैम्पस में तोड़ फोड़, हवाई फायरिंग करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बेलाहरा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया औरअन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इन का अपराध है विश्वविद्यालय के छात्रावास के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन होने के बाद छात्रावास के सामने रात्रि में हवाई फायरिंग करने व संत कबीर छात्रावास में तोड़-फोड़ करने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पूर्व में अभियुक्त अजय कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है । उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बेलाहरा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि विश्वविद्यालय गोरखपुर के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए मैं अपने मित्र यशपाल सिंह के नेतृत्व में और अन्य छात्रो के साथ धरना प्रदर्शन व नारे बाजी कर रहा था । धरने के बाद हम लोगो के बातो को विश्वविद्यालय के वार्डन द्वारा नहीं सुना गया तो हम लोग उत्तेजित होकर अपनी बातो को मनवाने व दबाव बनाने के लिए विश्वविद्यालय हास्टल के कमरो में तोड़ फोड कर आग लगा गया । इसी दौरान यशपाल के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी थी । इन अभियुक्तों का नाम और अपराधिक इतिहास निम्न रहा है