November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के कृषि संस्थान में वैल्यू एडेड कोर्स का शुभारंभ 24 को

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि संस्थान में करंट इंटरवेंशन इन एग्रीकल्चर एंड एलाइड रिसर्च विषय पर एक साप्ताहिक वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्रा के अनुसार, इस कार्यक्रम में कृषि और संबद्ध अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञ को सी.एस.आई.आर. बी.एच.यू.,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ राजेंद्र प्रसाद कल्चर यूनिवर्सिटी, पूसा समस्तीपुर बिहार, आदि से अमंत्रित किया गया हैI कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मई को चर्चित भारतीय कृषि वैज्ञानिक पदमश्री राम चेत चौधरी के व्याख्यान से होगा। इसके अलावा सी.एस.आई.आर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रोहित जोशी तथा आई.सी.ए.आर,- राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ महेश राव द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर डॉ नूपुर सिंह तथा डॉ ताल्हा अंसारी ने बताया है कि अभी तक 181 रजिस्ट्रेशन इस वैल्यूएटेड कोर्स के लिए हो चुके हैं। यह कोर्स प्रतिभागियों के कृषि शिक्षा से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान तथा नए कृषि शोधों से परिचित कराने में सहायक रहेगा।यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में ही चलेगा तथा इसका समापन 30 मई को होगा।