बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम मेहीअवा, कोटवा, नवापार,धौला पंडित, पैना सहित आदि गाँवो मे लम्पी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 800, गायों का टीकाकरण किया गया, तथा लोगो को जागरूक किया गया। टीकाकरण टीम मे डॉ के के कमल, डॉ राजेश यादव,डॉ कंचन लता,डॉ ब्रजेश नारायण,पशुधन प्रसार अधिकारी अशोक पाण्डेय आदि शामिल रहे।
लम्पी बीमारी से बचाव के लिए किया गया टीकाकरण
RELATED ARTICLES
