भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
सूत्र बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलें में रोहिंग्या फेरी करने वालों की संख्या विगत करीब 7 से 8 वर्षों में अचानक से बढ़ी है। जो बिहार के सिवान जिले के मैरवा सहित उत्तर प्रदेश के सलेमपुर मझौली राज भाटपार रानी सहित तमाम जगह इनका ठिकाना है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक इनमें से कुछ एक तो रेलवे स्टेशनों के किनारे बसे बताए जा रहे हैं। जब भी जिले में अपराध हुए तब इन पर सवाल उठाते रहे हैं। इस बीच तमाम समाचार पत्रों में फेरी करने वालों पर सवाल उठते रहे हैं। वावजूद इसके कि इनका पुलिस वेरिफिकेशन किया कराया जाता जो कि नहीं होने एवं इन्हें मकान किराए पर देने वाले लोगों का भी सही से छानबीन नहीं होने से इनमें अपराध करने की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ी चली गई है। वहीं अब तो इनके द्वारा शादी शुदा महिला सहित तमाम युवतियों को भी बहला फुसलाकर बाहर ले जाया जा रहा है जिसे पता लगा पाना भी नामुमकिन सा होता है। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि इनके द्वारा महिला एवं युवतियों अपने जाल में फसाने को अपने फेरी के समान आधे से भी कम दाम पर बेच दिया जाता है। क्यों कि इनके आखरी लक्ष्य तो महिला एवं युवतियों भगाने के बाद बाहर में ले जा कर बेच दिया जाना होता है । जिससे जहां एक ओर यह शातिर लाखों की कमाई कर लेते हैं वहीं इनके जल में एक बार फंस चुकी महिला युवती जलालत भरी जिंदगी जीने को मजबूर होती हैं। जो अपने घर से भाग कर महिला एवं युवती मजबूर हो चुकी होती हैं । जबकि उस दल दल भरी जिंदगी से फिर चाह कर भी उनका बाहर निकल पाना असम्भव होता है।
हालिया घटना बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले जीउत यादव ने थाने पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी कुछ दिन पहले रात में आठ हजार रुपए और पांच थान गहना लेकर बिना बताए घर से भाग गई। जो साथ में करीब 80,000 हजार रुपए के सामान सहित भाग गई है।मेरी शादी चार साल पहले सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार ग्राम में हुई थी जो एक लड़का भी है। काफी खोज बिन करने के बाद पता चला है कि मेरी पत्नी एक फेरी करने वाले दूसरे लड़के के बहकावे में आ कर चली गई है। जो 19 अप्रैल को कोर्ट में शादी कर लेने की बात भी कही जा रही है। जबकि वहीं महिला को भगाने वाले युवक ने दूरभाष पर अली अपना घर बहराइच फिर गोंडा बताने के साथ ही देवरिया जिले ओम बनकटा क्षेत्र में कभी नहीं आने की बात कही गई फिर वही बातचीत के क्रम में अपनी बात बदलते हुए कहा गया कि मैंने उसे महिला को उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया था जो संदेह पैदा करता है युवक के दूसरे जाति एवं अन्य मजहब से होने का भी संदेह जताया गया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि