Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज की एक बैठक जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक भवन कार्यालय पर हुई। बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री,तहसील प्रभारी,सह प्रभारी तथा जिला कार्य समिति तथा संयुक्त कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे । जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबंधी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी एक मई को पूरे प्रदेश के बी.एस.ए.
कार्यालयों पर 12 बजे से 4 बजे तक विशाल धरना और ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित है।उसी क्रम में महराजगंज में भी सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एक मई को धरना देंगे तथा अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेंगे । कार्यसमिति एवं संयुक्त कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली, 01 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापन भर्ती एवं 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली हेतु आदेश,
शिक्षकों की पदोन्नति एवं चयन वेतनमान आदेश,विद्यालय समय 07 से 12 बजे करने ,शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण करने,मानव संपदा पोर्टल के मॉड्यूल को अपडेट करके शिक्षकों के समस्त आदेश ,चयन वेतनमान आदि को अपडेट करने , जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की वजह से नामांकन में आ रही समस्या का समाधान करने,एक अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती को वापस करने और सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख करने तथा दिव्यांग वाहन भत्ता स्वीकृत करने एवं पुनरीक्षित वाहन भत्ता लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा ने प्रदेश कार्यसमिति की 18 अप्रैल की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी एक मई को सभी बी.एस.ए. कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम होगा। जिसमें शत प्रतिशत की संख्या में शिक्षक पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करें ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि बगैर आंदोलन और संघर्ष के सरकार शिक्षकों को कुछ नहीं देगी इसलिए सभी लोग संघर्ष के लिए कमर कस लें ।एक मई को मजदूर दिवस के दिन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम 12 बजे से 4 बजे तक होगा। बैठक में कार्यसमिति ,संयुक्त कार्यसमिति के सभी सदस्यों ,पदाधिकारियों तथा सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री ने एक स्वर में धरना प्रदर्शन हेतु अपनी सहमति दिया । इस दौरान बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मनौव्वर अली,जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय,धन प्रकाश त्रिपाठी,हरीश शाही,संजय यादव , अरविंद गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,विजय प्रताप पांडेय,अलाउद्दीन खान,विजय यादव,देवेंद्र मिश्र ,मनोज वर्मा, धन्नू चौहान,राजेश यादव , जगत सिंह, वीरेंद्र मौर्य, हरिश्चंद चौधरी ,चंद्र भूषण पटेल ,अनूप कुमार ,राजेश कुमार कार्यसमिति के सदस्य बालमुकुंद पाठक , राकेश सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह,आशीष सिंह,धीरज शाही,राजेश कुमार,दुर्गेश पांडेय, संजय पटेल,राजन गुप्ता,ऋषिकेश त्रिपाठी, तहसील प्रभारी डॉ. सुधाकर राय ,नवीन शुक्ल,दिनेश मणि, सहप्रभारी विंध्याचल चौधरी,सतीश गुप्ता सहित कार्यसमिति संयुक्त कार्यसमिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments