सांसद एवं विधायकगण ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन
सूचना विभाग की अभिलेखीय प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे तथा विधायक गण एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व मनाया गया।
इसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सांसद, विधायकगण, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन/उद्बोधन का लाइव प्रसारण जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में दिखाया गया।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भारतीय इंटर कॉलेज पडरौना की छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा शकुंतला इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की आयोजन के मुख्य थीम उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत रही। रामोत्सव तथा सांस्कृतिक सुंदर रंगोली बनाने पर सांसद एवं विधायक ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी कराया गया। उज्जवला योजना ,कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, सांकेतिक आवास की चाभी आदि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ0प्र0 स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस से संबंधित अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के नामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई। मुख्य अतिथि सांसद एवं विधायक खड्डा तथा सदर द्वारा सूचना विभाग के द्वारा लगाई गई अभिलेखीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए, प्रशंसा करने के साथ साथ उत्साह वर्धन भी किया गया। सूचना विभाग की अभिलेखीय एवं प्रादेशिक ऐतिहासिक विस्तार की प्रदर्शनी आकर्षण एवं चर्चा का केंद्र रही।
इस अवसर पर सांसद ने उ0 प्र0 दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है।
विधायक खड्डा ने कहा कि आजादी के अमृत काल में उ0 प्र0 दिवस मनाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। 2017 के बाद आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है।आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार के प्रति आम लोगो का विश्वास बढ़ा है। सरकार की योजनाएं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उपस्थित लाभार्थियों , छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज कुशीनगर को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है। कुशीनगर को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
भाजपा0 जि0 अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि बिजली, शौचालय ,आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तथा कुशीनगर तेजी से विकास करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी जनप्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सुधीर राव, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, एडीआईओ राहुल कुमार, बीएसए राम जियावन मौर्य ,डीएसओ दिलीप कुमार, डीडी कृषि आशीष कुमार, छात्र छात्राएं तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष