Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोहर्रम के मौके पर भभ्य जुलूस का अयोजन

मोहर्रम के मौके पर भभ्य जुलूस का अयोजन

भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परंपरा) मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर में मोहर्रम के त्योहार पर भव्य जुलूस निकाला गया । हसन हुसैन बने बच्चे हर कर्बला हर चौक तक दिन भर चलते नजर आए।
भागलपुर में मोहर्रम के जुलूस में हजारों की भीड़ लगी थी। लोग अपने-अपने ताजिए के साथ ताजियादार चौक से लेकर कर्बला तक ताजियों को घुमाया। लोगो ने या हुसैन के नारे लगाते हुए। ताजिए के साथ भागलपुर चौराहे पर गए । जहां से ताजिया को कर्बला तब घुमाया ।

ताजिये को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था। जिरासो देवसिया इत्यादि, गावों से ताजिया का मिलान किया गया। लोगों ने अनेकों हैरतअंगेज करतब दिखाया। इस जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मईल थाना अध्यक्षा अमित कुमार, भागलपुर के पुलिस चौकी से दीवान धर्मेंद्र यादव, कृष्ण पाल, भागलपुर अनेकों पुलिस के जवान मुस्तैद रहें। इसमें करतब दिखाते हुए डॉक्टर रफीक मुन्ना अहमद, अहमद अली छोटी मस्जिद के मौलवी रुस्तम, जब्बार, मुमताज, उम्मेद,इंतजार, तूफानी इमरान बुलेट खान, इम्तियाज, नम्मन जाकिर, अली चौधरी, इत्यादि सैकड़ो लोगों ने ताजिया जुलूस को बड़े ही तहजीब के साथ मनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments