Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएवी नारंग इंटर कॉलेज के परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन...

डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन 24 जनवरी को

रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहित भूमि के 38 किसानों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा 07 करोड़ 28 रुपए का चेक दिया जाएगा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा और इस अवसर पर ही जनपद में घुघली– आनंदनगर वाया महराजगंज रेल लाइन हेतु जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उनको मुआवजा का चेक भी वितरित किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी होंगे और इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल आयोजित कर अपनी योजनाओं का प्रचार–प्रसार किया जाएगा। साथ ही छात्र–छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जाएगा।
अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहीत भूमि के किसानों को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा मुआवजा राशि भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा मुआवजा की प्रथम किश्त के रूप में जनपद के कुल 38 किसानों को 07 करोड़ 28 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments