December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति स्थानीय पुलिस पत्रकारों व गणमान्य लोगों को करेगी सम्मानित

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) भारत नेपाल सीमा क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की बैठक में गांधी जयंती के दिन स्थानीय पुलिस व कस्बे के गणमान्य लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव केशव कुमार मौर्य /जेल विजीटर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्थानीय पुलिस व कस्बे के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा । बैठक में अपराध निरोधक समिति उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव केशव कुमार मौर्य /जेल विजीटर, जिला उप सचिव विनोद कुमार कुशवाहा, शेर सिंह कसौधान,जिला संयोजक गज्जू सोनी नगर सचिव राजीव अग्रवाल , कमल मदेशिया सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।