महराजगंज के सिंदुरिया क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य पर उठे सवाल, ठेकेदारों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया क्षेत्र में नहर किनारे चल रहे सड़क मरम्मत कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में ठेकेदार पिछले एक सप्ताह से घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि नियमों के अनुसार तारकोल गर्म करने के लिए कमर्शियल गैस सिलेंडर, डीज़ल या लकड़ी का प्रयोग अनिवार्य है।
सूत्रों के अनुसार सिंदुरिया से हरिहरपुर टोला मोतीपुर तक दो किलोमीटर लंबे सड़क मरम्मत कार्य में बड़ी मात्रा में तारकोल का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार महंगे कमर्शियल गैस सिलेंडरों से बचते हुए सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर उपयोग कर रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग भी हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक निर्माण स्थल पर प्रतिदिन लगभग 10 सिलेंडरों की खपत हो रही है। घरेलू गैस सिलेंडर में प्रति किलो गैस की कीमत लगभग ₹58 होती है, जबकि कमर्शियल सिलेंडरों में यह कीमत ₹99 प्रति किलो तक पहुंच जाती है। इसी अंतर का आर्थिक लाभ उठाने के लिए ठेकेदार घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं, जो एलपीजी वितरण प्रणाली में अनियमितता और सरकारी नुकसान का स्पष्ट मामला माना जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संबंधित विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे विभागीय मिलीभगत की आशंका भी सामने आती है। उनका कहना है कि यदि अधिकारी मौके का निरीक्षण करें तो सच्चाई तुरंत सामने आ जाएगी।
इस मामले पर जिला आपूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने कहा कि विभागीय टीम समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती है। यदि सड़क निर्माण में घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग की पुष्टि हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
