हॉलेंडेल बीच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशें एक बार फिर तेज हो गई हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष अधिकारी रविवार को फ्लोरिडा में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल से मिले, जहां प्रस्तावित शांति फ्रेमवर्क पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी बीच ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे अपने दूतों को इस सप्ताह मॉस्को भेज रहे हैं, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से महत्वपूर्ण बैठक तय है।
फ्लोरिडा में 4 घंटे की हाई-लेवल मीटिंग
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुश्नर ने यूक्रेनी शांति दल के साथ लगभग चार घंटे लंबी बैठक की। इस दौरान युद्ध समाप्ति के संभावित रास्तों, सुरक्षा ढांचे और यूक्रेन के भविष्य को लेकर गहन चर्चा हुई।
रूबियो ने बैठक के बाद कहा,
“बातचीत उपयोगी रही, लेकिन शांति समझौता अभी दूर है। लक्ष्य केवल युद्ध रोकना नहीं, बल्कि यूक्रेन की संप्रभुता और भविष्य को सुरक्षित करना है।”
यूक्रेन की ओर से सुरक्षा परिषद प्रमुख रुस्तेम उमेरोव ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका उनकी चिंताओं को सुन रहा है और समाधान के लिए सक्रिय सहयोग कर रहा है।
भ्रष्टाचार विवाद के बीच यूक्रेन ने बदला वार्ताकार
हालिया भ्रष्टाचार जांच के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रिय येर्माक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब शांति योजना का संशोधित ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।
ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले अंतरराष्ट्रीय हलचल
क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि पुतिन गुरुवार से पहले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। ट्रंप की प्रारंभिक शांति योजना में कई विवादित प्रस्ताव थे—जैसे नाटो सदस्यता पर रोक, यूक्रेनी सेना का आकार सीमित करने का सुझाव और 100 दिनों के भीतर चुनाव कराने की शर्त। रिपोर्टों के अनुसार, डोनबास क्षेत्र से जुड़े प्रस्ताव को संशोधित कर दिया गया है।
ट्रंप इसे अब सिर्फ “कॉन्सेप्ट” या “ब्लूप्रिंट” बता रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि अंतिम रूप अभी तय नहीं है।
जमीन पर युद्ध जारी, रूस के हमले तेज
शांति वार्ताओं के बीच रूस ने कीव और आसपास के क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है।
• शनिवार को 3 लोगों की मौत
• वियशहोरोड में आवासीय इमारत पर ड्रोन हमले में 1 मौत, 19 घायल
• सिर्फ एक हफ्ते में रूस ने 1,400 ड्रोन और 66 मिसाइलें दागीं
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा,
“हमें मजबूत वायु रक्षा और ऐसे वास्तविक समाधान चाहिए जो युद्ध खत्म करने में मदद करें।”
