December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बरेलवी विद्वान इमाम अहमद रजा का उर्स मनाया गया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय नगर स्थित पटेल नगर के अशरफी मिशन में बुधवार की शाम बरेलवी विद्वान आला हजरत इमाम अहमद रजा का उर्स धूमधाम से मनाया गया।यहाँ आयोजित उर्स पर अशरफी मिशन व नयानगर के बच्चों ने नात व मनकवत सुनाकर लोगों का दिल जीता।उर्स में मौजूद लोगों के तकरीर करते हुए मौलाना नुरूल इस्लाम ने कहा कि आला हजरत इमाम अहमद रजा खान ब्रिटिश काल में देश के जाने माने इस्लामिक विद्वान,समाज सुधारक,कानूनविद,न्यायवादी व्यक्ति थे।उनको बरेली विचारधारा के संस्थापक के तौर पर एक सूफी संत के रूप में जाना जाता है।सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले इमाम अहमद रजा खान ने धर्म-दर्शन,न्याय और विज्ञान पर बहुत सी किताबो की रचना की हैं। इमाम अहमद रजा खान जीवन पर्यन्त शिक्षा पर जोर देते रहे।संचालन मजहरूल हक अशरफी ने किया।उर्स में हाफिज अख्तर रजा अशरफी, हाफिज इद्रीश, गुलाम रसूल, नबाब हुसैन,मुनीर शाह, संदीप जायसवाल, राजेश मोदनवाल, मोहम्मद सोएब,इरफान अंसारी, मोहम्मद शहीद, शमीम अंसारी, मुन्ना शहनाई, सरफराज अहमद, सूफियान,इम्तियाज अहमद, असलम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।