उर्स का आयोजित
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l दुबहर क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर बृहस्पतिवार की रात इंतेजामियां उर्स कमेटी की ओर से उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूर-दराज से आए हिंदू- मुस्लिम के अलावा अन्य धर्म के लोगों ने बाबा की मजार पर चादर पोशी कर दुआ मांगी। ज्ञात हो कि बाबा चुप शाह वारसी ने 1988 में पर्दा कर लिया था। तब से उनके चाहने वाले लोग प्रतिवर्ष उनकी मजार पर उर्स का आयोजन करते हैं।
RELATED ARTICLES