Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसानों की जेब पर यूरिया का डाका

किसानों की जेब पर यूरिया का डाका

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर खाद दुकानदार उनकी जेब पर सीधा डाका डाल रहे हैं। क्षेत्र के भुजैनिकभार स्थित कादिरी खाद भंडार पर यूरिया की बोरी सरकारी रेट से अधिक रुपये में बेचे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण किसानों कनिक राम, राम पडित, सुभाष, मुस्ताक और उमेश ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत एडीओ (कृषि) रणधीर सिंह से की। तो तत्काल खाद वितरण पर रोक लगा दी गई। लेकिन किसानों का कहना है कि उसी रात गोदाम का पूरा स्टॉक गायब कर दिया गया। उनका आरोप है कि इस खेल में दुकानदार के साथ विभागीय मिलीभगत भी शामिल है। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकारी समितियों और गोदामों पर खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं, कई बार पूरा दिन खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पाती, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट दुकानों पर खुलेआम कालाबाजारी कर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
प्रशासन से किसानों ने मांग की है कि ऐसे खाद माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसानों के साथ इस तरह की लूट न हो सके।
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दुकानदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments