
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। किसानों के हाथ महंगे दरों पर खाद बेच कर शोषण किया जा रहा है, यूरिया लेना है तो आपको सुपर फास्फेट खाद व जिंक लेना पड़ेगा यह खाद विक्रेता अपनी दुकानों पर नियम लागू कर किसानों का शोषण कर रहे हैं ।266 की खाद 280 से ₹300 में बेचा जा रहा है परन्तु जिम्मेदार विभाग शांत बैठा है वहीं पयागपुर, भूप गंज ,कोट बाजार , खूटेहना ,सहित आसपास चौराहों पर खुली खाद की दुकानों के संचालक मनमाना तरीके से खाद की बिक्री कर किसानों के जेब ढीला करने में लगे हैं।
इन दुकानदारों को नियम कानून का जरा भी डर नहीं क्षेत्र के किसान शिवकुमार सिंह, प्रेम नारायन, बुद्धि, गोकुला आदि खाद डालने के लिए ले जा रहे थे, पूछे जाने पर बताया कि यूरिया 280 का जिक ,का पैसा अलग से देना पड़ा, इस बारे में जब जिला कृषि अधिकारी से फोन पर बात की गई उन्होंने बताया कि समस्त सहकारी समितियों पर, खाद उपलब्ध है, यदि कहीं प्राइवेट दुकानदार जबरन यूरिया खाद के साथ जीक देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार