
कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को किया गया सम्मानित
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सलेमपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के बच्चों ने सम्पन्न हुए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूरे विकास खण्ड में अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। विद्यालय के प्रांगण में वृहस्पतिवार को कार्यक्रम आयोजित कर इन बच्चों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक जय किशुन ने बताया कि विद्यालय के 5 बच्चों, अरशद अली, संदीप कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार गोंड एवं रोशनी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी। इस छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतर्गत बच्चों को अगले 4 वर्षों तक ₹1000 प्रतिमाह मिलेंगे ,जिससे कि उनके आगे के पढ़ाई में कोई असुविधा न हो ।सफल हुए बच्चों का मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक,अध्यापक और अभिवावकों ने स्वागत और सम्मानित किया गया।बच्चों की सफलता पर बीईओ सलेमपुर व्यास देव, ए आर पी उग्रसेन सिंह, प्रधानाध्यापक जयकिशुन,रवि प्रकाश ,रणविजय सिंह रविप्रताप सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, दिलीप कुमार गोंड, प्रमोद कुमार पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस