December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खड़ंजे की ईट उखाड़ ईट से बना लिया दीवाल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम विशुनपुरा पोस्ट पिपरा शुक्ल थाना खुखुंदु तहसील सलेमपुर का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है जहां पूर्व प्रधान द्वारा बनवाया गया खड़ंजा रोड को कुछ लोगो ने उखाड़ कर खड़ंजा के ईट से दीवाल का निर्माण करा लिया पीड़ित के अनुसार जिसमे इनका सहयोग वर्तमान प्रधान ने भी किया ।यही नहीं पीड़ित के रिहायशी झोपड़ी को भी उखाड़ कर फेक दिया गया पीड़ित टेंट डाल कर गुजारा करने को मजबूर है । पूरा प्रकरण ये है की इस ग्राम सभा के निवासी प्रिंस कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा के घर तक जाने वाले रास्ते पर पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा बीते कार्यकाल में खड़ंजा रोड बनवाया गया जिससे लोगो को आने जाने में आसानी हो लेकिन वर्तमान में इसी ग्राम सभा निवासी गुलाब चंद कुशवाहा पुत्र सुबदार भगत द्वारा खड़ंजा रोड के आधे हिस्से को उखाड़ कर इस हिस्से में पिलर लगा कर पक्का निर्माण कर लिया गया इस निर्माण कार्य में खड़ंजे की ईट का भी इस्तेमाल कर लिया गया इस दौरान जब प्रार्थी ने इस प्रकरण का विरोध किया तो आबादी की जमीन में बने रिहायशी झोपड़ी को भी उखाड़ कर फेक दिया गया । तथा व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई यह पूरा प्रकरण लगभग चार माह पुराना हो चुका है तभी से प्रार्थी न्याय की गुहार लगाने हेतु तहसील से लेकर जिला तक घूम कर अपना प्रार्थना पत्र दे रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है । एक प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा तहसील दिवस में भी दिया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए हलक लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई गई जिसमे खड़ंजा उजाड़ने का रिपोर्ट भी लगाया । लेकिन अभी तक सरकारी धन से निर्मित रोड के ईट का इस्तेमाल और सरकारी रास्ते को प्रभावित करने के संदर्भ में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।पीड़ित अपनी फरियाद लेकर तहसील से जिले तक घूमने को मजबूर है ।इस संदर्भ में जब हल्का लेखपाल से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा स्थिति के अनुसार रिपोर्ट प्रतुत कर दिया गया है ।