Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाज के गरीबों, बेसहारा एवं कमजोर वर्ग का उत्थान मा० मुख्यमंत्री जी...

समाज के गरीबों, बेसहारा एवं कमजोर वर्ग का उत्थान मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल: धीरेन्द्र बाल्मीकि

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) राज्य स्तरीय निगरानी समिति, उ.प्र. शासन के सदस्य धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने महर्षि बाल्मीकि जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर विकास खण्ड खलीलाबाद के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। 
इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने अपने सम्बोधन में कहा कि महान समाज सुधारक महर्षि बाल्मीकि जी के जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि इन्सान की इच्छाशक्ति अगर मजबूत हो और वह अपने आपको बदलने की ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या छोड़ने के बाद माता सीता जी को अपने आश्रम में जगह देने वाले और उनके दोनो बेटों को ज्ञान देने वाले महर्षि बाल्मीकि जी ही थे। उन्हें एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि और ज्योतिषि के रूप में भी जाना जाता है।
मुख्य अतिथि ने भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं कार्यशैली की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर विकास की मुख्य धारा से उसे जोड़ना उनकी सोंच एवं प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री बाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक सफाई सैनिक को सम्मान देकर यह बता दिया कि समाज एवं देश के विकास में सभी की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के गांवों-शहरों का विकास, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है। जिसका परिणाम जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अनिरुद्ध कुमार सिंह ने गरीबों, मजदूरों एवं जन सामान्य के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिल रही निःशुल्क सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसीक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने भारी संख्या में उपस्थित सफाई सैनिकों सहित अन्य लोगों को  अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में सम्पर्क कर योजनाओं के बारे में जानकारी की जा सकती है 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विकास खण्ड के ए.डी.ओ. पंचायत सहित भारी संख्या में सफाई सैनिक, मजदूर वर्ग एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments