Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र शिविर

यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन ने आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र शिविर

सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बिसवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मानपुर में यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन द्वारा एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज के प्रबन्धक विनय सिंह चौहान व यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर मे सीतापुर आंख अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 250 लोगों का नि: शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से जरूरतमंद 50 लोगों को संस्था द्वारा निःशुल्क चश्मा, 24 लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा 50 मोतियाबिंद व नाखूंना के मरीजों को आपरेशन हेतु भर्ती कर नेत्र चिकित्सालय सीतापुर भेजा गया।
शिविर में विद्यालय के अध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह, सचिन वर्मा आदि ने प्रधानाचार्य के नेतृत्व मे शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने शिविर में आए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया तथा चिकित्सक दल ने यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष वरुण यादव, गार्गी प्रसाद मिश्रा, गिरीश चन्द्र मिश्रा एडवोकेट सहित क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक दिलीप कुमार, संजय शुक्ला, आशा संगिनी सन्तोष कुमारी शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments