
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के मेदीपट्टी गांव के रहने वाले एक किसान मुस्लिम शेख की बेटी प्रदेश चैंपियन शिफा खातून को रविवार को जिला पंचायत सदस्य संगठन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने अंग वस्त्र, दीवार घड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उनहोने कहा कि विधानसभा पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिभाओं का सम्मान मेरे द्वारा सदैव किया जाता हैं।जो अनवरत जारी रहेगी।प्रतिभाएं चाहे खेल के क्षेत्र में हो या सांस्कृतिक, शिक्षा के क्षेत्र से हो।किसी भी रूप में अगर प्रदेश और देश के क्षितिज पर नाम ऊंचा कर रहे हैं तो उनका सहयोग और सम्मान में पूरी क्षमता के साथ करता रहूंगा।क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सहयोग और उत्साहवर्धन के अभाव में कुंठित हो जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि प्रतिभा को देखते हुए श्री राम कृपाल पांडेय दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान के रूप में प्रतिभाओं को निरंतर सम्मानित करने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जहां जरूरत पड़ती है। वहां संसाधन उपलब्ध करने का कार्य किया जाता है l
इस अवसर पर लोकप्रिय समाजसेवी मैंनुद्दीन खान के प्रतिनिधि सिराजुद्दीन खान,कैलाशपति सिंह सैथवार,मुराद अहमद,विशाल पांडेय,जयप्रकाश राय,इस्तखार अहमद, मौलाना बदरुद्दीन सिद्दीकी,हाजी असलम सिद्दीकी,मोहम्मद फतेह,मसूद अहमद,सुहेल अहमद,आफताब सिद्दीकी सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे l
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा