लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
लखनऊ, नोएडा और अयोध्या में बढ़ेगी गर्मी-उमस
IMD ने चेतावनी दी है कि लखनऊ, नोएडा, अयोध्या और आसपास के इलाकों में बारिश की कमी और बढ़ते तापमान के कारण गर्मी और उमस परेशान कर सकती है।
बारिश न होने से जलभराव की स्थिति में बदलाव
लगातार बारिश न होने की वजह से कुछ जगहों पर नाले-नालियों का पानी सूखने लगा है, जबकि पहले से भरे इलाकों में जलभराव की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। इससे लोगों को ताबड़तोड़ बारिश से फिलहाल राहत मिली है।
IMD का अलर्ट: आंधी-बिजली का खतरा
मौसम विभाग ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।
कब तक रहेगा असर?
विशेषज्ञों का कहना है कि 23 सितम्बर तक उत्तर प्रदेश में बरसात और उमस का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। किसानों और आम जनता को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।