लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को मौसम ने करवट ले ली है। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा है और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दोपहर बाद कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर समेत पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश की संभावना सबसे अधिक है। वहीं, पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर और मुज़फ्फरनगर में शाम के समय तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी — अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 23°C रहने का अनुमान है। बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें और बिजली की चमक या तेज़ हवा के दौरान खुले में खड़े होने से बचें। किसानों को फसल बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मुख्य बातें एक नजर में:
सुबह से बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू।
दोपहर में तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना।
शाम तक कई जिलों में बौछारें जारी रह सकती हैं।
तापमान 23°C से 26°C के बीच रहेगा।
मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की दी सलाह।
