एजुकेशन डेस्क(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा राज्य के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 15 मई से 22 मई 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा कोर्स के लिए अलग-अलग ग्रुप शामिल होंगे।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये, जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन के दौरान फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा।
योग्यता और कोर्स विवरण
अधिकांश डिप्लोमा कोर्स के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ विशेष कोर्स में गणित और विज्ञान विषय की अनिवार्यता रखी गई है। परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, कृषि, फैशन डिजाइन जैसे कोर्स में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इंजीनियरिंग ग्रुप के लिए प्रश्न मुख्य रूप से गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से होंगे।
काउंसलिंग और कॉलेज चयन
परीक्षा परिणाम के बाद रैंक के आधार पर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके तहत अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और पसंद के अनुसार कॉलेज और कोर्स आवंटित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे संस्थान हैं, जहां डिप्लोमा छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध हैं।
