लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग के अनुसार, पहले दिन की दोनों पालियों में कुल 12,65,998 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 9,64,802 अभ्यर्थी (76.21%) परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 3,01,196 अभ्यर्थी (23.79%) परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई और अधिकांश केंद्रों से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। आयोग का कहना है कि परीक्षा पारदर्शी ढंग से पूरी कराई जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।