
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
बुद्धांकुर भीम ज्योति समिति मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ द्वारा नवनिर्मित बुद्धांकुर बुद्ध विहार,बुद्ध भूमि का मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ में भव्य उद्घाटन, एवं तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति का अनावरण सोमवार को भिक्षु चंदिमा थेरो के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। भिक्षु चंदिमा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि उत्तर में कुशीनगर और दक्षिण में सारनाथ के मध्य स्थित बुद्धांकुर बुद्ध विहार से तथागत बुद्ध के विश्वकल्याणी उपदेशों का जो शंखनाद होगा,वो पूरे भारत वर्ष में गुंजायमान होगा।उक्त अवसर पर कार्यक्रम को भिक्षु महाकास्यप, भिक्षु प्रज्ञाशील व अन्य उपस्थित भिक्षुसंघ ने संबोधित किया और आशा व्यक्त किया कि, उक्त स्थली तथागत बुद्ध के उपदेशों एवं डॉ बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शो को प्रचारित व प्रसारित करने में मिल का पत्थर साबित होगा।समिति के प्रबंधक दीपांकर ने समिति द्वारा बुद्ध विहार के निर्माण का संछिप्त इतिहास प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन शकलदीप ने किया। अध्यक्ष पी आर गौतम ने उपस्थित समूह का स्वागत किया।उक्त अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे,जिसमे रघुपति,राहुल बोधांकर, एस पी सिद्धार्थ, बी आर आनंद,मुन्ना लाल गौतम,प्रयाग गौतम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’