July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की 3 घटनाओं का अनवारण, नगदी व मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को, घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान, अभियुक्त शादान पुत्र युसुफ अली निवासी ग्राम तेंदूआ थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी को गजोधर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्त के पास से चोरी की घटनाओं से संबंधित 1000/- रुपये नगद, 01 अदद मो0सा0 UP 32 HH 0655 सीटी-100 तथा 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जनपद सीतापुर के थाना अटरिया,सिधौली व लखनऊ के थाना बक्सी का तालाब में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय में किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये, उसके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।