May 3, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस चेक पोस्ट के पास बन्द मकान में अज्ञात चोरों ने की तलासी

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुर बुजुर्ग के एक बन्द मकान में ताला तोड़ घर के अन्दर प्रवेश कर घर में रक्खे गए आलमीरा सहित अन्य सामान की तलाशी चोर द्वारा लिए जाने एवं कीमती सामान को गायब करने की खबर है ।
मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च 024 की रात को अज्ञात चोर द्वारा बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी के रामपुर बुजुर्ग ग्राम/बजार में रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी से सटे पूरब में महज 250 मीटर दूरी पर ही एक बन्द मकान का ताला तोड़ कर घर के अन्दर तलाशी लिए जाने की खबर जब सामने आई तब इस घर के आस पास जो रिहायसि आबादी है वहां रह रहे लोग जिनके बीच में यह घर स्थित है।
मकान मालिक के रिश्तेदारों को बताया गया है उसके बाद ही बताया जा रहा है कि मकान मालिक जो विदेश में रहते हैं उनके नजदीकी रिश्तेदार वहां आए और पुलिस की मौजूदगी में मकान मालिक जिनका नाम लाल मोहम्मद पुत्र जौवाद खां है। को सूचित किया गया
जबकि इस घटना की जानकारी होने पर उनके रिश्तेदार एवं आस पास के लोगों द्वारा घर का ताला खुला पा कर 25 मार्च को यह लगा था कि वहां चलें शायद मकान मालिक आए हैं। किंतु जब लोग वहां का नजारा देखे तो लोगों को यह समझते देर नहीं लगी की अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मकान के अंदर रक्खा अलमीरा एवं अन्य समान बखूबी तलाशी लेकर कीमती सामान को गायब कर दिया है। उधर घटना की सूचना पर तत्काल पास ही में इस्थित रामपुर बुजुर्ग पुलिस चेक पोस्ट पर वहां अपनी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस चौकी के संबंधित लोगों द्वारा मौके पर जाकर घर के स्थिति की जानकारी ली गई है।
बताया जा रहा है कि विदेश में रह रहे मकान मालिक को इस घटना की सूचना उनके रिश्तेदार द्वारा दी गई है।जो उनके आने के बाद ही से गायब हुए संपूर्ण वास्तविक सामानों की कीमत एवं जानकारी समुचित रूप से मिल पाएगी। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी हेतु बनकटा थाने के नम्बर पर डायल करने पर मोबाइल नाट रिचेबल था।