
घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा तिवारी का मामला
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा तिवारी सिवान से मंगलवार की रात साखू का विशाल एक पेड़ अज्ञात चोर काटकर उठा ले गए। किसान रामनरेश सिंह निवासी ग्राम ढेकही बिरैचा टोला ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पुराना साखू का मोटा पेड़ था। अज्ञात चोरों की नजर इस कदर टेढ़ी हुई कि मंगलवार की रातो-रात पेड़ काट चोर उठा ले गए। घुघली क्षेत्र में पेड़ चोरी का सिलसिला कोई नया नहीं है। बीते दिनो इसी बागीचे के आसपास से दर्जनों पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रातों रात कट कर उठा ले गए। चोरी की लगातार हो रही घटना से क्षेत्र के किसानों में दहशत
है। किसान पेड़ की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। इस संदर्भ में घुघली पुलिस पेड़ चोरी की सूचना पर कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
घोसीपुर में जलभराव से मासूम की मौत का मामला
यात्रियो की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनो की अवधि मे विस्तार
आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार