December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञातों ने गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतारा

मदनपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)31 मई..
थानाक्षेत्र मदनपुर अंतर्गत कस्बागोला बाजार निवासी अलीमुहम्मद राईनी (सब्जिफरोश) पुत्र मुहम्मददीन राईनी (उम्र लगभग 30 वर्ष) रात्रि में अपने मकान की छत पर सो रहा था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिर में कनपटी से ऊपर गोली मार दी गई जिससे अलीमुहम्मद पुत्र मोहम्मददीन की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कारवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया है । उलेखनीय है कि मृतक अली मोहम्मद राईनी की पहली पत्नी सितारा निवासिनी- उसका बाजार,जनपद सिद्धार्थनगर जो उसे छोड़कर चली गई है जिससे 01 पुत्र जिसका नाम रोशन अली (उम्र लगभग 05 वर्ष) है, जो मृतक के साथ रहता है । मृतक द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व मुंबई में ही रिश्ते की लड़की नशबून निशा से दूसरी शादी किया गया है । मृतक की साली खुशबून निशा भी मृतक के साथ ही में रहती है । मृतक मदनपुर कस्बे में ठेले पर बर्फ का गोला (कुल्फी) घूम-घूम कर बेचता था।

संवादाता देवरिया..